Subscribe Us

सीजी ओपन स्कूल मॉडल पेपर नवंबर 10वी हिंदी | cg open school model paper ...

Cg open school model paper 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल
मॉडल पेपर सॉल्यूशन 2023 – 24 नवंबर
कक्षा – 10वी विषय – हिंदी
समय: 3 घण्टे पूर्णांक 100
नोट-सभी प्रश्न हल कीजिए।

(i) प्रश्न क्रमांक एक में 20 प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है। प्रत्येक खण्ड में 5 प्रश्न हैं। इसमें ‘अ’, ‘ब’, ‘स’, ‘द’ चार खण्ड हैं।
(ii) प्रश्न क्रमांक 2 से 9 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक है। शब्द सीमा 30 शब्द ।
(iii) प्रश्न क्र. 10 से 17 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न में 3 अंक हैं। शब्द सीमा 50 शब्द ।
(iv) प्रश्न क्र. 18 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न में 4 अंक निर्धारित हैं। सभी प्रश्न में विकल्प दिया गया है। शब्द सीमा 100 से 150 शब्द |
(v) प्रश्न क्र. 21 से 24 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न में 5 अंक निर्धारित हैं। सभी प्रश्न में विकल्प दिया गया है। शब्द सीमा 100 से 150 शब्द ।
(vi) प्रश्न क्र. 25 निबंधात्मक प्रश्न है। इस प्रश्न में विकल्प दिया गया है। इस प्रश्न में 8 अंक निर्धारित हैं। शब्द सीमा 250 से 300 शब्द ।
खण्ड (अ) सही विकल्प का चयन कर लिखिए-
(i) जड़मति का अर्थ क्या है
(a) मुर्ख (b) ज्ञान (c) तेज (d) बुरा
उत्तर – (a) मुर्ख
(ii) देह की पतली कमर की लचीली कौन है
(a) सरसो (b) मछली (c) अलसी (d) लड़की
उत्तर – अलसी
(iii) बस की हालत के बयान के बहाने किसकी हालात पर व्यंग्य किया गया है
(a) जनता (b) सरकार (c) व्यापारी (d) महिला
उत्तर – जनता
(iv) मीरा ने किस को अपना पति माना है
(a) राम को (b) शिव को (c) कृष्ण को (d) हनुमान को
उत्तर – कृष्ण को
(v) मनुष्य का शरीर है
(a) द्रव्य पिंड (b) जड़ पिंड (c) गैस पिंड (d) चेतन पिंड
उत्तर – चेतन पिंड
खण्ड (ब) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला का नाम -------- है
उत्तर – बछेंद्री पाल
(ii) हो रस विलास या …..
उत्तर – धनुष बाण
(iii) गधा का तत्सम रूप ----- है
उत्तर – गर्दभ
(iv) तुलसीदास की पत्नी का नाम ------ था
उत्तर – रत्नावली
(v) झारखंड के आदिवासियों की संपर्क भाषा---- है
उत्तर – नागपुरी
खंड (स) सही गलत बताइए
(i) रूठे हुए स्वजनों को कभी नहीं मनाना चाहिए (गलत)
(ii) भेटिया जनजाति पुनर्जन्म में विश्वास करती है ( सही )
(iii) कौसानी की तुलना आइसलैंड से की गई है ( गलत )
(iv) फोटो भी अपने आप में एक समाचार होता है ( सही )
(iv) बांग्ला सबसे प्राचीन भाषा है ( गलत )
खंड (द) उचित संबंध जोड़िए
(i) दोहावली - रसखान
(ii) भस्मासुर - अमरकांत
(iii) सुजान - मीराबाई
    (iv) सोरठा के पद - नागार्जुन
(iv) सुखा पत्ता - रहीम
उत्तर – (i) रहीम (ii) नागार्जुन (iii) रसखान
(v) मीराबाई (v) अमरकांत
प्रश्न 2. उपमा अलंकार किसे कहते है
उत्तर- जिस काव्य में किसी व्यक्ति या वस्तु की तुलना उसके समान गुणधर्म के कारण की जाती है उसे उपमा अलंकार कहते हैं
उदाहरण राधा बदन चंद्र सो सुंदर
अथवा
 निंदकों को अपने पास क्यों रखना चाहेए ?
अथवा, निंदक को समीप क्यों रखना चाहिए?
उत्तर- वह स्वभाव निर्मल बनाता है इसलिए उसे समीप रखना चाहिए
प्रश्न 3. खान की शक्ति क्यों छूमंतर हो गई थी
उत्तर- लेखक के मृदु व्यवहार एवं विनम्रता के कारण खान की शक्ति छूमंतर हो गई थी
अथवा
हिमालय से बार-बार क्या पुकार आ रही है
उत्तर – हिमालय से बार-बार यही पुकार आ रही है वीरों का बसंत कैसा हो
प्रश्न 4. कवि ने किस-किस से सोये हुए व्यक्ति को जगाने का अनुरोध किया है
उत्तर- कवि ने सूर्य पवन और पक्षी से सोए हुए आदमी को जगाने का आग्रह किया है क्योंकि यह सभी सदा क्रियाशील रहते हैं
अथवा
रहीम ने किस प्रकार के व्यक्ति को बड़ा माना है
उत्तर – रहीम ने गरीबों के हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को बड़ा माना है
अथवा
कवि ने किस-किस सोए हुए व्यक्ति को जगाने का अनुरोध किया है
उत्तर – कवि ने सूर्य पवन और पक्षी से सोए हुए आदमी को जगाने का आग्रह किया है क्योंकि यह सभी सदा क्रियाशील रहते हैं
प्रश्न 5. बांग्ला भाषी यात्री ने बांग्ला भाषा की क्या-क्या विशेषताएँ बताई हैं ?
उत्तर- बांग्ला भाषा यात्री ने कहा बांग्ला सबसे मीठी भाषा है इससे भारतीय साहित्य को अत्यंत उच्च कोटि के साहित्य से समृद्ध किया है
अथवा



Post a Comment

0 Comments