छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल
प्रश्न पेपर 2023 24
मार्च अप्रैल
कक्षा 10वी व्यवसाय अध्ययन
प्रश्न क्रमांक 1 (अ) सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) ई वाणिज्य का अभिप्राय है की वस्तुओं तथा सेवाओं का क्रय विक्रय किया जाए
(अ) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ब) व्यक्तिगत रूप से
(स) डाकघर के माध्यम से (द) टेलीविजन के माध्यम से
उत्तर - (अ) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से
(ii) कौन सा व्यापार एक ही छत के नीचे तथा एक ही प्रबंधन द्वारा किया जाता है
(अ) विभागीय भंडार। (ब) बहुउद्देशीय दुकान
(स) सहकारी भंडार (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ) विभागीय भंडार
(iii) निम्न में से कौन प्रपत्र बैंक से धन निकालने के लिए मान्य नहीं है
(अ) चेक (ब) निकासी पत्र
(स) व्यक्तिगत पहचान पत्र (द) एटीएम कार्ड
उत्तर - (स) व्यक्तिगत पहचान पत्र
(iv) संप्रेषण जिसमें शब्दों की गणना करके भुगतान किया जाता है क्या कहलाता है
(अ) मोबाइल फोन (ब) टेलेक्स
(स) टेलीग्राम (द) पेजर
उत्तर - (स) टेलीग्राम
(v) निम्न में से कौन सा कार्य भंडार गृहों का नहीं है
(अ) जोखिम उठाना (ब) वित्तीयन
(स) माल की सुरक्षा (द ) प्रत्येक ग्राहक को परिवहन सुविधा
उत्तर - (द ) प्रत्येक ग्राहक को परिवहन सुविधा
(vi) निम्नलिखित में से कौन सा उपभोक्ता सहकारी समिति का उदाहरण नहीं है
(अ) अपना बाजार (ब) केंद्रीय भंडार
(स) सुपर बाजार (द) नारायण आवासीय निर्माण कंपनी
उत्तर - (द) नारायण आवासीय निर्माण कंपनी
(vii) व्यवसाय के आर्थिक उद्देश्यों में सम्मिलित नहीं है
(अ) ग्राहक सृजन (ब) निरंतर नव परावर्तन
(स) रोजगार उपलब्ध कराना (द) संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग
उत्तर - (स) रोजगार उपलब्ध कराना
(viii) उसे व्यापार को क्या कहते हैं जिसमें व्यापारिक अधिक मात्रा में माल का विक्रय किया जाता है
(अ) विदेशी व्यापार (ब) थोक व्यापार
(स) अंतर्देशीय व्यापार (द) फूटकर व्यापार
उत्तर -
(ब) थोक व्यापार
(i) पौधे को उगाने में संलग्न उद्योग कहलाते हैं
(अ) विनिर्माण उद्योग (ब) निर्माण उद्योग
(स) निष्कर्षर्ण उद्योग (द) जननिक उद्योग
उत्तर - (द) जननिक उद्योग
(ii) निम्न में से कौन सा वाणिज्यिक बैंक नहीं है
(अ) भारतीय स्टेट बैंक (ब) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(स) आई.सी.आई.सी.आई बैंक (द) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(iii) कौन सा व्यापार एक ही छत के नीचे तथा एक ही प्रबंधन द्वारा किया जाता है
(अ) विभागीय भंडार। (ब) सहकारी भंडार
(स) बहुद्देशीय दुकान (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ) विभागीय भंडार
(iv) निम्न में से कौन सा साधन संक्षिप्त संदेश भेजने के काम आता है
(अ) फैक्स (ब) टेलीग्राम
(स) वाइस मेल (द) ईमेल
उत्तर - (ब) टेलीग्राम
(v) संयुक्त हिंदू परिवार के सदस्यों को कहते हैं
(अ) साझेदार। (ब) सदस्य
(स) सहभागी (द ) स्वामी
उत्तर - (स) सहभागी
(vi) जहाज जिनका निश्चित मार्ग होता है और वह नियमित रूप से सेवा देते हैं क्या कहलाते हैं
(अ) रेल परिवहन (ब) सड़क परिवहन
(स) वायु परिवहन (द) जल परिवहन
उत्तर - (अ) रेल परिवहन
(vii) एक उद्यमी का गुण -
(अ) पहल
(ब) अनुभव की कमी
(स) आत्मविश्वास की कमी (द) निर्णयन क्षमता की कमी
उत्तर - (अ) पहल
(viii) निम्न में से कौन-सा विक्रय संवर्धन की विधि है
(अ) मुफ्त नमूने। (ब) विज्ञापन
(स) प्रचार (द) व्यक्तिक विक्रय
उत्तर -
(द) व्यक्तिक विक्रय सीबी
खण्ड (ब)
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) कर्मचारियों के लिए नियम तथा शर्तों का निर्धारण….. करता है
उत्तर - नियोक्ता
(ii) सामाजिक मूल्य सामाजिक उत्तरदायित्व के …….. का निर्माण करते हैं
उत्तर – आधार
(iii) महासागरीय परिवहन से …….. व्यापार को बढ़ावा में
उत्तर – विदेशी
(iv) ऐसी वस्तुएं जिन पर आयात कर नहीं चुकाया गया है उन्हें …… भंडार भी होंगे रखा जाता है
उत्तर - बंधक
(v) विक्रय एवं
.... दोनों का प्रयोग साथ-साथ होता है।
उत्तर - क्रय
खण्ड (स )
सत्य / असत्य बताइय
(i) वायु परिवहन कम दूरी के लिए उपयुक्त नहीं सत्य
(ii) भंडार गृह कोई भी रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं करता। असत्य
(iii) ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनता को रोकने का संकेत देना संप्रेषण कहलाता है सत्य
(iv) डाक विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्य कर्ता है । असत्य
(v) थोक विक्रेता सीधे फूटकर विक्रेता से वस्तुओं का कय कर ग्राहकों को बेचते हैं। असत्य
(vi) विभिन्न विभागों के माध्यम से विभागीय भण्डार के मालिक और ग्राहकों में सीधा संपर्क होता है। असत्य
(vii) विज्ञापन के माध्यम से प्रायोजक ग्राहकों से सीधा संपर्क करता है। सत्य
निर्देश प्रश्न क्रमांक 2 से 13 तक अतिलघुउत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आबंटित है।
प्रश्न 2. नौकरी की दो विशेषता लिखिए
उत्तर - 1. नौकरी में व्यक्ति नियमित रूप से दूसरे के लिए कार्य करता है
2. नौकरी में संलग्न व्यक्ति की आय पूर्ण निश्चित होती है
आय के दो स्त्रोत
उत्तर – आय के दो स्रोत निम्नलिखित है
1. व्यापार में लगे लोग कमाकर आय प्राप्ति करते हैं
2. रोजगार प्राप्त व्यक्ति को नौकरी में वेतन मिलता है
अथवा
व्यवसाय शब्द को परिभाषित किए
उत्तर – व्यवसाय एक ऐसी क्रिया है जिसमें लाभ कमाने के उद्देश्य वस्तुओं अथवा सेवाओं का नियमित उत्पादन क्रय विक्रय और विनिमय सम्मिलित है
प्रश्न 3. वायु प्रदूषण के दो कारण लिखिए
उत्तर – 1. मोटर वाहनों से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण होता है
2. कारखानों से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण होता है
अथवा
जल प्रदूषण के कारण लिखिए
उत्तर – जल प्रदूषण के कारण
1.
मानव मल का नदियों नहरों में विसर्जन
2.
सफाई तथा सीवर का उचित प्रबंध न होना
अथवा
धंधे से क्या अभिप्राय है
उत्तर -जीविका अर्जित करने के उद्देश्य से नियमित आधार पर की जाने वाली आर्थिक क्रियो को धंधाकहते हैं
प्रश्न 4. व्यवसायिक संगठन के साझेदारी स्वरूप की चार विशेषताएं लिखिए
उत्तर – 1. दो या दो से अधिक व्यक्ति 2. समझौता या ठहराव
3. साझेदारी की योग्यता 4. स्वैच्छिक पंजीयन
अथवा
सहकारी समिति का अर्थ स्पष्ट कीजिए
उत्तर - सहकारी शब्द का अर्थ होता है साथ मिलकर कार्य करना इसका अर्थ हुआ की एसे व्यक्ति जो सामान आर्थिक उद्देश्य के लिए साथ मिलकर काम करना चाहते हैं वे समिति बना सकते हैं
अथवा
एकल स्वामित्व की परिभाषा दीजिए
उत्तर – एकल स्वामित्व ऐसा व्यवसाय संगठन है जिसमें एक ही व्यक्ति स्वामी होता है और वही व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करता है
प्रश्न 5. बहुराष्ट्रीय कंपनी का अर्थ बताइये ।
उत्तर - ऐसी कंपनियां जो अपना व्यवसाय अपने समामेलन वाले देश के साथ-साथ एक या अधिक अन्य देशों में भी चलाती है उसे बहुराष्ट्रीय कंपनी कहते हैं
अथवा
कंपनी की परिभाषा दीजिए
उत्तर - कंपनी एक कृत्रिम व्यक्ति है जिसका पृथक अस्तित्व एवं अविच्छिन उत्तराधिकार होता है
अथवा
एकाकी व्यापार के दो लक्षण बताइए
उत्तर - एकाकी व्यापार के दो लक्षण
1.
व्यवसाय के चुनाव तथा प्रारंभ करने की स्वतंत्रता होती है
2.
व्यापार पर पूर्ण नियंत्रण होता है
प्रश्न 6. निजी तथा सार्वजनिक भंडार गृह में अंतर स्पष्ट कीजिए
उत्तर – 1. जो भंडार गृह उत्पादक या निर्माता द्वारा अपने उपयोग हेतु चलाए जाते हैं उसे निजी भंडार गृह कहते हैं जबकि जिन भंडार गृहों का निर्माण आम जनता के उपयोग के लिए किया जाता है उसे सार्वजनिक भंडारी कहते
3.
निजी भंडार गृह का उपयोग निर्माता स्वयं करते हैं जबकि सार्वजनिक भंडार गृह का उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है
अथवा
सार्वजनिक भंडार गृह किसे कहते है
उत्तर – जिन भंडार गृहों का निर्माण आम जनता के उपयोग के लिए अथवा सार्वजनिक भंडारण के लिए किया जाता है उन्हें सार्वजनिक भंडार गृह कहते हैं
अथवा
सड़क परिवहन के दो लाभ बताइए
उत्तर – सड़क परिवहन के लाभ
1.
परिवहन के अन्य साधनों की अपेक्षा सड़क परिवहन सस्ता पड़ता है
2.
नाशवान वस्तुएं सड़क परिवहन के माध्यम से तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा जा सकता है
अथवा
लाइनर और ट्रैंप जहाज में अंतर बताइए
|
लाइनर |
ट्रेंप जहाज |
1 |
यह यात्री या माल वाहक जहाज हो सकता है |
यह माल वाहक जहाज होता है |
2 |
इसका एक निश्चित मार्ग होता है |
इसका मार्ग निश्चित नहीं होता |
अथवा
अंतर्देशीय और महासागरीय जल परिवहन में दो अंतर लिखिए
|
अंतर्देशीय जल परिवहन |
महासागरीय जल परिवहन |
1 |
इस प्रकार जल परिवहन देश के मुख्य बंदरगाहों के बीच चलते हैं |
महासागरीय जल परिवहन दो देशों के बीच चलते हैं |
2 |
इसमें घरेलू व्यापार को बढ़ावा मिलता है |
इसमें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलता है |
प्रश्न 7. शाब्दिक संप्रेषण का अर्थ स्पष्ट कीजिए
उत्तर - जब दो व्यक्ति आपस में बात करते हैं या कुछ लिखकर समझने का प्रयास करते हैं तो उस से इन दोनों के बीच संप्रेषण होता है संप्रेषण के लिए भाषा का होना जरूरी है इसे ही शाब्दिक संप्रेषण कहते हैं
अथवा
टेलीफोन शाब्दिक संप्रेषण का बहुत लोकप्रिय रूप है क्या आप इस कथन से सहमत है
उत्तर - टेलीफोन मौखिक संवाद का बहुत ही लोकप्रिय साधन है संगठन के बाहर तथा अंदर संवाद के लिए टेलीफोन का काफी प्रयोग किया जाता है टेलीफोन से तुरंत संवाद भी स्थापित होता है
अथवा
डाक सेवाओं में पी क्या उद्देश्य से पूरा करता है
उत्तर – डाक सेवाओं में पिन विभिन्न उद्देश्य पूरा करता है
1. पिन के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र की डाक की पहचान कर छटाई की जाती है
2. छटाई शीघ्र हो जाने के कारण वितरण भी शीघ्र किए जाते हैं
प्रश्न 8. स्पीड पोस्ट से क्या आशय है
उत्तर डाक विभाग निश्चित समय के भीतर डाक पहुंचाने की गारंटी देता है जिसे स्पीड पोस्ट सेवा करती है
अथवा
निजी अथवा प्राइवेट कोरियर सेवा से क्या आशय है
उत्तर – कुछ निजी क्षेत्र के डाक सेवा भारतीय डाकघर की तरह समान सेवाएं प्रदान करते हैं जिन्हें निजी कोरियर सर्विस कहा जाता है
अथवा
ग्रामीण संचार सेवा का अर्थ क्या है
उत्तर – ऐसी सार्वजनिक सेवाएं जो संचार के माध्यम से ग्रामीण इलाकों तक उपलब्ध कराई जाती है ग्रामीण संचार सेवाएं कहलाती है
प्रश्न 9. नीलामी द्वारा विक्री का क्या अर्थ है
उत्तर – नीलामी द्वारा बिक्री का अभिप्राय कुछ वस्तुओं को खुले तौर पर निश्चित तिथि एवं समय पर बेचने से है जिसमें लोग बोली लगाते हैं जो सबसे अधिक बोली लगाता है वस्तु उसी को बेचा जाता है
अथवा
वितरण माध्यम से आप क्या समझते हैं
उत्तर – व्यापार का मुख्य उद्देश्य से दूर बैठे उपभोक्ताओं को वस्तुओं की आपूर्ति करना है जब वस्तुएं उत्पादक से उपभोक्ता तक पहुंचाई जाती है तो वह विभिन्न हाथों से गुजरती है
अथवा
अस्थगित किस्त योजना क्या है
उत्तर - इसे आज खरीदे भुगतान बाद में करें योजना कहते हैं इस पद्धति में क्रेता क्रय के समय विक्रेता को एक नाम मात्र की रकम देता है और वस्तुओं की सुपुर्दगी प्राप्त कर लेता है
0 Comments