छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल
मॉडल पेपर सेट 1 2023 24 मार्च अप्रैल
कक्षा 12वी हिंदी
(खण्ड अ
प्रश्न (अ) सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) नीरज नयन ने जल बढे कथन में कौन सा अलंकार है
(अ) उपमा (ब) उत्प्रेक्षा (स) रूपक (द) अनुप्रास
उत्तर - (ब) उत्प्रेक्षा
(ii) मीरा की काव्य रचना किस संप्रदाय से जुड़ी हुई है
(अ) ज्ञान मार्गी शाखा (ब) सूफी काव्यधारा
(स) वल्लभाचार्य का पुष्टि मार्ग (द) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (द) इनमे से कोई नहीं
(iii) निबंध लिखते समय लेखन के विचारों पर होता है
(अ) प्रतिबंध (ब) कोई न कोई प्रभाव
(स) कोई प्रतिबंध नहीं (द) दबाव
उत्तर - (ब) कोई न कोई प्रभाव
(iv) जीवन का अर्थ है
(अ) न हिलना , न झुकना (ब) हिलना झुकना
(स) समस्याओं से लड़ते रहना (द) सदैव प्रसन्न रहना
उत्तर – (ब) हिलना झुकना
(v) मौन कविता के शिल्प की विशेषता क्या है
(अ) स्वच्छंदता (ब) मुक्त छांदता
(स) गीतात्मकता (द) संवादात्मकता
उत्तर – (स) गीतात्मकता
(खण्ड–ब )
प्रश्न (ब) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) वहां तोड़ती पत्थर कविता में कवि की सहानुभूति …… के साथ है
उत्तर – शोषित वर्ग
(ii) मैं नीर भरी दुख की बदली में ……. अलंकार है
उत्तर – रूपक
(iii) संपादकीय पृष्ठ पर प्राय : ……. नहीं छपती
उत्तर – खबरे
(iv) कालिदास ने मेघों को …… पुष्प भेंट में दिया
उत्तर – कुटज
(v) मुझे कदम कदम पर कविता में चौराहा …… का प्रतीक है
उत्तर – विचारों का द्वंद्व
(खंड स
प्रश्न (स) निम्नलिखित कथनों के संबंध में सत्य अथवा असत्य लिखिए ( 1 x 5 =5)
(i) संत खलो के वचन सदैव सहन करते है सत्य
(ii) भक्ति काल को हिंदी का स्वर्ण युग कहा जाता है । सत्य
(iii) भाव पल्लवन में अनुभव की अपेक्षा कल्पना अधिक होती है असत्य
(iv) पीढ़ियां और गिट्टिया व्यंग्य रचना। सत्य
(v) पति की बीमारी में अनुराधा की मुख्य भूमिका थी असत्य
(खण्ड़ - द )
प्रश्न (स) दिए गए स्तम्भ विचार कर उचित संबंध स्थापित कीजिए
(i) रामधारी सिंह दिनकर - विराटा की पद्मिनी
(ii) राजेन्द्र उपाध्याय - नाथ साहित्य
(iii) गोरखनाथ - जिजीविषा की विजय
(iv) डॉ. रघुवंश - क्षमा शोभती उस भुजंग को
(v) वृंदावन लाल वर्मा - कठपुतली
उत्तर – 1. क्षमा शोभती उस भुजंग को 2. कठपुतली 3.
नाथ साहित्य
4. जिजीविषा की विजय 5. विराटा की पद्मिनी
प्रश्न (2) रहीम ने आत्म सम्मान की रक्षा का महत्व कैसे समझाया है
उत्तर – रहीम आत्म सम्मान को जीवन से ज्यादा महत्व देते हैं वह कहते हैं कि यदि बिना सम्मान के अमृत भी मिले तो उसका त्याग करना चाहिए यदि सम्मान के साथ कोई विश भी दे दे तो उसे प्रेम से स्वीकार कर लेना चाहिए
प्रश्न (3) आत्मकथा एवं जीवनी में अंतर लिखिए
उत्तर – किसी का जीवन वृत्त लिखना जीवनी कहलाता है जब कोई स्वयं की जीवनी लिखता है अर्थात अपने बारे में स्वयं लिखता है उसे आत्मकथा करके
प्रश्न (4) जड़ से लेखक का क्या तात्पर्य है
उत्तर – जड़ से लेखक का तात्पर्य पर्वत के शिखर से है
प्रश्न (5) कवि ने जगत को तपोवन क्यों कहा है
उत्तर – गर्मी के रितु होने के कारण सभी जीवित त्रस्त है और कुछ भी करने का मन नहीं होने के कारण वह जीव अपने शिकार तक भी करने को नहीं जा पा रहे हैं कवि ने भीषण गर्मी के प्रकोप को तपोवन कहकर स्थिति का चित्रण किया है
प्रश्न (6) नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से क्या चाहती है
उत्तर – नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से मार्गदर्शन और आशीर्वाद चाहती है पुरानी पीढ़ी साहित्य सृजन का भार अपने कंधों से उतार दे और उनके कंधों पर रखें
प्रश्न ( 7 ) टिप्पण पर सहायक किसी ओर आद्याक्षर करता है
उत्तर – टिप्पन पर सहायक बाई ओर आद्यक्षर करता है
प्रश्न ( 8 ) “ व्यंग्य किसे कहते है ? दो लेखकों के नाम लिखिए ।
उत्तर – यदि किसी विचार परंपरा अथवा घटना का वर्णन करते हुए उसकी खिल्ली उड़ाई जाए अथवा हंसती गुदगुदाती भाषा में विचार किया जाए तो उसे व्यंग्य करते हैं
प्रश्न ( 9 ) प्रतिवेदन से आप क्या समझते हैं
उत्तर – किसी कार्यालय में किसी घटना अथवा किसी विशेष स्थिति की आंकड़ों तथ्य सहित क्रमिक जानकारी के साथ ही सुझाव और सिफारिश की सूची के प्रस्तुतिकरण को प्रतिवेदन कहते हैं
प्रश्न ( 10 ) रीति काल की तीन विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर – रीति काल की चार विशेषताएँ
1. रीतिकाल के प्रमुख प्रवृत्ति श्रीगारिकता है
2. इस कल के कवियों ने अलंकारों का सहारा लेकर काव्य रचना किया है
3. रीतिकाल में भी भक्त और नीति संबंधी रचनाएं मिलती है
प्रश्न (11) बादल बार बार क्यों सोच रहा था
उत्तर – बादल बार-बार इसलिए सोच रहा था क्योंकि बादल बरसेगा तो आदमी नकली बाढ़ का
कागज पर दिखाकर भ्रष्टाचार करेगा
प्रश्न ( 12 ) क्रोध करने से क्या हानि हो सकती है
उत्तर – क्रोध के कारण कभी-कभी उचित अनुचित विचार न करने से अनर्थ हो जाता है क्रोध अशांति पैदा करता है कभी-कभी क्रोध के कारण मनुष्य अपने स्वजनों से ही झगड़ा कर जाता है क्रोध के कारण कभी कोई निरपराधी भी दंड का शिकार हो जाता है
प्रश्न (13) एक था पेड़ और एक था ठूठ के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए
उत्तर- लेखक हिलने डुलनेको जीवन के व्यवहार का हिस्सा मानता है जैसे हरा भरा पेड़। यह समन्वयवादी दृष्टिकोण हैं जबकि इसके विपरीत जड़ता अड़ियलपन का प्रतीक है जैसे ठूठ । इसलिए व्यक्ति को पेड़ के समान होना चाहिए यहां आचरणगत दृढ़ता है । ठूठ नहीं या आइडियल पन है यह भाव ही शीर्षक को सार्थकता देता है
प्रश्न (14) बिहारी ने अपने दोहों में गागर में सागर भरा है। स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- गागर आकार में छोटा होता है। उसमें बहुत ही कम पानी भरता है, किन्तु इसके विपरीत
समुद्र दूर-दूर तक फैला हुआ असीम जल राशि का भण्डार होता है। बिहारी ने गागर जैसे लघु छन्द
दोहा में संपूर्ण बात को समाविष्ट किया है। व्यापक अर्थ रूपी सागर को कुशलता से भर दिया है।
कल्पना की समाहार शक्ति के बल पर सागर के समान विस्तृत अर्थ योजना की है। भाषा की समास
शक्ति के बल पर कम शब्दों में उसे समेट दिया है। महाकवि बिहारी का एक-एक दोहा इतनी अधिक
भाव राशि और अर्थ को समेटे हुए हैं, जितना अन्य कवि बड़े-बड़े पदों और छन्दों में नहीं भर सके।
सहृदयों के लिए बिहारी सतसई कामधेनु के समान है जो अपने मधुर रस क्षीर से छका कर सभी को
तृप्त कर देती है।
प्रश्न ( 15 ) अनुराधा कहानी के आधार पर अनुराधा के चरित्र की किन्ही तीन।विशेषताओं को समझाइए ।
उत्तर- अनुराधा इस कहानी की प्रमुख महिला पात्र है। उसके चरित्र की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
1. अनुराधा अपने संस्कारों और सामाजिक मर्यादाओं से बँधी थी, इसी कारण वह कहती है-
“सभी विजय को छोड़ गये, मगर मैं कैसे छोड़ देती ।”
2. अनुराधा के विचार में अधिकार सबल व्यक्तियों के लिए बने हैं। “यह अधिकार सिर्फ सबल के हिस्से ही आती है। निर्बल के लिए तो कर्त्तव्य और सिर्फ दायित्व
ही आते हैं।
3. वह अपने आपको योग्यतम सिद्ध करने का प्रयास करती है- “यदि योग्यतम को ही यहाँ जीवित रहने का अधिकार है, तो मैंने निश्चय कर लिया है कि मैं अपने
आपको योग्यतम सिद्ध करुँगी ।“
4. अनुराधा अपने पति की सेवा करती है उसका विचार है कि “त्याग, सेवा, पति प्रेम भारतीय रीसुलभ मूल्य आज भी मुझ जैसी सुशिक्षित आत्मचैतन्य स्त्री को थामे हैं।”
प्रश्न (16) मीरा की भाषा की विशेषताएं उदाहरण देकर बताइए
उत्तर – मीरा की भाषा के अनेक रूप है वह मूलत राजस्थान की रहने वाली थी अत उन्होंने अपनी सारी रचनाए राजस्थानी हिंदी में लिखिए इसके बाद जब वे ब्रज क्षेत्र में आए तो ब्रज भाषा में काव्य रचना की द्वारका आने के बाद उन्होंने गुजराती भाषा में रचनाएं लिखना आरंभ कर दिया इस प्रकार मीरा के काव्य में राजस्थानी बज और गुजराती भाषा के शब्दों का समावेश है
प्रश्न ( 17 ) चित्रा और अरुण के व्यवहार में क्या अंतर था
उत्तर – अरुण व चित्रा में अरुण यथार्थवादी व चित्रा आदर्शवादी है चित्रा सदैव अपनी कला में खोई रहती है उसे वास्तविक दुनिया से कोई सरोकार नहीं है चित्रा सदैव अपने चित्रों के लिए मॉडल खोजते रहती है दुनिया में बड़ी से बड़ी घटना घट जाए पर यदि उसमें उसके चित्र के लिए कोई आईडिया नहीं तो उसके लिए वह घटना कोई महत्व नहीं रखता किंतु अरुण यथार्थ दुनिया को अपना कार्य क्षेत्र बनती है वह समाज सेवा द्वारा अनाथ का जीवन सुधरती है उन्हें पढ़ाती है बीमार दुखियों की सेवा करती है चित्रा की तरह उसने उस अनाथ भिखारी और उसके दो बच्चों का चित्र उतार कर ही अपने कर्तव्य की इति श्री नहीं की अपितु तो उसने तो दोनों बच्चों को गोद लेकर उनका जीवन संवरा
प्रश्न ( 18 ) मादक पदार्थों से 100 गुना नशा धन में होता है उदाहरण देकर कथन की पुष्टि कीजिए
उत्तर – कवि का कथन है सोने अथवा धन में धतूरे से सौ गुना अधिक नाश होता है मादक पदार्थ खाने से व्यक्ति मदहोश हो जाता है लेकिन धन पा लेने से उसकी स्थिति और भी भयंकर हो जाती है धन का नशा सभी मादक पदार्थों से अधिक खतरनाक माना गया है क्योंकि धन का नशा सदा मानव मन पर बना रहता है तभी तो कभी कहता है कनक कनक कैसे हो अपनी मादकता अधिकाय
अथवा
यमक तथा श्लेष अलंकार में अन्तर स्पष्ट करते हुए प्रत्येक के लिए एक-एक उदाहरण भी दीजिए।
उत्तर – यमक अलंकार – जब किसी काव्य में एक ही शब्द की आवृत्ति दो बार हो परंतु उनके अर्थ अलग-अलग हो तब उसे यमक अलंकार कहते हैं
उदाहरण – कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय
श्लेष अलंकार – श्लेष का अर्थ होता है चिपका हुआ होना जब किसी काव्य में एक ही शब्द के कई अर्थ निकलते हैं तब उसे श्लेष अलंकार कहते हैं
उदाहरण – रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून
पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून
0 Comments