Subscribe Us

paragraph writing in english | किसी भी टॉपिक पर आसान तरीका से लिखे



                 Paragraph writing

अंग्रेजी विषय बहुत से छात्रों को कठिन लगता है परंतु यदि सही तरीके से अंग्रेजी की पढ़ाई किया जाए तो यह बहुत ही आसान है आज हम अंग्रेजी में पैराग्राफ लिखने का बहुत आसान तरीका बताने वाले हैं आप किसी भी टॉपिक पर पैराग्राफ अंग्रेजी में लिख सकते हैं जो की बहुत ही आसान है । आप हमारे चैनल के वीडियो से पैराग्राफ लिखना सीख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके आप पूरा वीडियो जरूर देखें और पैराग्राफ लिखने का तरीका सीखें बोर्ड कक्षाओं में अंग्रेजी में पैराग्राफ लिखने का प्रश्न भी आता है आजकल कक्षा छठवीं आठवीं नौवीं के छात्रों को भी पैराग्राफ राइटिंग का प्रश्न दिया जाता है ताकि विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में अच्छा लिख सकें 
किसी भी विषय पर पैराग्राफ लिखने के लिए विद्यार्थियों को कुछ हिंट भी दिया जाता है उसे हिंट को पढ़कर आप आसानी से पैराग्राफ लिख सकते हैं
किसी विषय पर पैराग्राफ लिखने का मतलब होता है उस विषय के बारे में संक्षिप्त में लिखना। 
अर्थात कम शब्दों में दिए गए टॉपिक पर लिखने को पैराग्राफ राइटिंग कहते हैं यहां एक प्रकार से निबंध के जैसा ही होता है परंतु इसका आकार छोटा होता है निबंध बहुत लंबा चौड़ा होता है । 
कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है 

Paragraph writing

 

Q.1)Write a paragraph on 'Smoking is Dangerous' on the basis of given hints :

(a) Smoking is injurious to health. (b) It causes cancer, lung infection, bronchitis and peptic ulcer, etc. (c) It affects the people sitting beside the smokers. (d) Awareness against its harm can play a major role to make the people fit and healthy. (e) The Government have started an anti-smoking campaign.

इस पैराग्राफ में ऊपर दिए गए प्वाइंट में कुछ नया प्वाइंट जोड़कर पैराग्राफ लिखा गया है जिस प्वाइंट को लिया गया है उसे red colour से दर्शाया गया है 

Ans.

"Smoking is Dangerous"

Smoking is injurious to health. A lot of people in our country smoke cigaratte, hukka. It causes cancer and create other problems like lung infection, bronchitis and peptic ulcer, etc. It also affects others who sitting behind the smokers. This is called passive smoking. To avoid the harms of smoking awareness again it can play a major role to make the people fit and healthy. The government has started an anti-smoking compaign.

Q. 2. Write a paragraph on "The Indian Farmer" using the clues given below.

(C.G. 2020 Set A, B, C)

(1) A farmer : humble, simple, villager, (ii) Expert at his work hard working,

(iii) Very useful: Provide eatables, (iv) Crops, (vi) Enjoy life. The Indian Farmer

Ans.

An Indian Farmer is very simple and humble villager. He works hard in his fields since morning. He is an expert in his work. He is very useful person. He provides food by cultivating different crops. He grows grains, vegetables, fruits. He keeps us alive by providing food to nation. Though he is poor, he lives happily. He enjoys his life leaving behind his hardhiups.


Post a Comment

0 Comments